मोबाइल मेडिकल यूनिट से हो रहा बेहतर इलाज: निखिल

महासमुंद। राज्य सरकार ने जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की है। इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र के पूरे 30 वार्डों के लिए 01 मोबाइल मेडिकल यूनिट बस संचालित है। लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट वाली बसें स्वयं में एक अस्पताल है। जिसमें मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं व नि:शुल्क दवा की उपलब्धता है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने वार्ड नंबर 11 में लगे कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट के एपीएम धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। यहां 49 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व 23 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने एपीएम को योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने, वार्डों में मुनादी कराने का निर्देश दिया। इस दौरान डॉ.जी एस दीवान, लैब टेक्नीशियन प्रमिला राना, मनीषा साहू, फार्मेसिस्ट पवन साहू आदि मौजूद रहे।