दिव्यांगजनों को वाहन क्रय सहायता के लिए दिशा-निर्देश जारी

महासमुंद। नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एण्ड डेवलपमेंट कापोर्रेशन द्वारा दिव्यांगजनों के आर्थिक पुनर्वास के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने व वाहन क्रय के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इस योजना के तहत दिव्यांगजन लाभार्थियों को स्वरोजगार, व्यवसाय प्रारंभ करने और अपने दैनिक आवागमन हेतु वाहन क्रय करने जैसे कार्यों के लिए आसान व रियायती शर्तों पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एनडीएफडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक दिव्यांगजन ई-मेल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।