नागरिकों की समस्या जानने वार्डों में पहुंचे नपाध्यक्ष

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू नागरिकों की समस्या से रूबरू होने इन दिनों वार्डों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी नपाध्यक्ष श्री साहू वार्ड नंबर 6 का भ्रमण कर लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा विभिन्न मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान वार्ड पार्षद सीता टोंडेकर भी प्रमुख रूप से उनके साथ मौजूद थीं। वार्ड भ्रमण के दौरान नागरिकों ने नपाध्यक्ष साहू को शुद्ध पेयजल के लिए पाइप लाइन विस्तार, बोर खनन, स्ट्रीट लाइट लगाने, नई बिजली पोल लगाने तथा जर्जर पोलों को हटाने की मांग की। जिस पर नपाध्यक्ष श्री साहू ने सभी मांगों व समस्याओं को सूचीबद्ध कर जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग प्रभारियों को दिए। देवार पारा के निवासियों ने उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराते हुए बोर खनन करने तथा पवन विश्वकर्मा गली के नागरिकों ने पाइप लाइन विस्तारीकरण तथा रात में गली में अंधेरा होने की बात कहते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। इसी तरह पार्षद सीता टोंडेकर घर के बाजू गली में जर्जर विद्युत पोल को नागरिकों की मांग पर शीघ्र हटाने के निर्देश दिए।