भाजपाइयों ने दी विमान दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि

महासमुंद। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान दुर्घटना के मृतकों को भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा ने विमान दुर्घटना को पीड़ादायक और पूरे देश को शोकाकुल करने वाला हादसा बताते हुए कहा कि इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी निधन हुआ है, जो भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। अहमदाबाद में विमान टेकऑफ करते ही जिस बिल्डिंग पर गिरा है, वहां रहने वाले डॉक्टरों के साथ आम राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हुए हैं। सैंकड़ों लोग असमय काल के गाल में समा गए, जो दुखदायी है। हम सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने भी अहमदाबाद के विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की और कहा कि इस भयंकर दुर्घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है और सभी की संवेदनायें पीड़ित परिवारों के साथ है। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल वर्मा, मण्डल पदाधिकारी मुन्ना साहू, राजू चंद्राकर, अग्रज शर्मा, हनीश बग्गा, गोविंद ठाकुर, मकसूद खान, हिमांशु चंद्राकर, शरद राव, सोनाधर सोनवानी, नईम खान, रमेश पटवा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।