विधायक की अनुशंसा पर 8 पानी टैंकर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति
गरियाबंद, 13 जून 2025/ राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर बी.एस. उइके ने 08 पानी टैंकर के लिए 56 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें नगर पालिका गरियाबंद, नगर पंचायत कोपरा एवं नगर पंचायत राजिम में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 2-2 नग पानी टैंकर प्रदान करने के लिए प्रत्येक को 14-14 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत फिंगेश्वर एवं नगर पंचायत छुरा में 1-1 नग पानी टैंकर प्रदान करने के लिए प्रत्येक को 7-7 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित नगर पालिका/ पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया है।