सिकलसेल दिव्यांगता शिविर में बनाये जायेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र
गरियाबंद 13 जून 2025/ जिले में विकासखंड स्तर पर सिकल सेल दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविरों में प्रमुख रूप से सिकल सेल द्विव्यांग प्रामण पत्र बनाया जाएगा है तथा सिकल सेल के मरीजों का जांच, उपचार एवं आवश्यक सलाह दी जायेगी। साथ ही अन्य प्रकार के द्विव्यांग प्रामण पत्र बनाया जाना है। शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग से समन्वय करते हुए किया जायेगा। यह शिविर 23 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 28 जून को जनपद पंचायत फिंगेश्वर में, 30 जून को जिला अस्पताल गरियाबंद में, 04 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर और 05 जुलाई को देवभोग विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र सीनापाली में सिकल सेल दिव्यांगता शिविर आयोजित की जायेगी।