12 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
गरियाबंद 13 जून 2025/ कलेक्टर बीएस उइके ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के तीन प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवभोग तहसील के ग्राम भतराबहली निवासी 52 वर्षीय कार्तिक राम सोम का 06 अक्टूबर 2024 को तालाब में गिरकर डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम परिजन उनकी पत्नि श्रीमती सिदराय बाई को 04 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार अमलीपदर तहसील के ग्राम कुण्डेरापानी निवासी 07 वर्षीय कु. ओपी उर्फ मुपी ध्रुव की दिनांक 13 अप्रैल 2024 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतिका के निकटतम परिजन निरसिंह ध्रुव को 4 लाख रूपये तथा ग्राम मुचबहाल निवासी 69 वर्षीय जानोबाई बघेल की 05 जुलाई 2024 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने से मृतिका का निकटतम परिजन रघुराम को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।