विरोध के बाद विद्युत समस्या का हुआ समाधान

महासमुंद। बेलसोंडा के अखरापारा में विद्युत समस्या का समाधान हो गया है। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी जितेंद्र चंद्राकर के प्रयासों से बिजली दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने के बाद अधिकारी पंचराम वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 जून को 25 एचपी का नया ट्रांसफार्मर विभागीय अमले के साथ भिजवाया। करीब दो महीने से खराब ट्रांसफार्मर के कारण क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, हुलसी जितेंद्र चंद्राकर के प्रयासों से अब क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।
हुलसी ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं समझती हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने कहा कि हुलसी जितेंद्र चंद्राकर के प्रयासों से ही उन्हें बिजली की समस्या से निजात मिली है।