शहरी स्लम स्वास्थ्य मोबाइल बस में उपचार और दवा की कमी

महासमुंद। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के अंतर्गत वार्ड -14 एवं 19 स्थित पुरानी मंडी में मोबाइल बस का नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पार्षदगण कल्पना सूर्यवंशी, चंद्रशेखर बेलदार ने निरीक्षण किया। श्री राठी ने बताया कि डॉक्टर सेवा दे रहे थे, लेकिन बहुत सी दवा का अभाव था। दवा न होने के कारण लोग जांच कराकर जा रहे थे। जबकि, दवा की खरीदी हो चुकी है। दवा स्टोर में है, लेकिन मोबाइल बस में दवाइयों का टोटा था। दवा स्टोर कंट्रोलर से दूरभाष पर उन्होंने कहा कि दवा स्टोर में होने के बावजूद दवा बस में नहीं दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेतागण शरद मराठा, रोशन बग्गा, देवांगन, गौरव राठी भी थे।