ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल

महासमुंद। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक में सवार पति की मौत हो गई वहीं पत्नी घायल है। घटना की रिपोर्ट तेंदूकोना थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि घोघरा थाना तेंदूकोना निवासी सेवक प्रसाद साहू (33) 11 जून की सुबह 6.30 बजे पत्नी मुक्ता साहू के साथ बाइक क्रमांक सीजी06 जीजी 0575 से ग्राम घोंच काम करने जा रहा था, जेठू डबरी के पास विपरीत दिशा से आ रही बिना नंबर स्वराज ट्रैक्टर के चालक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोंटे आईं। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी पिथौरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सेवक प्रसाद को मृत बताया। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।