महिला समूह की फैक्ट्री से 95 हजार के सामानों की चोरी

महासमुंद। एमकेबाहरा स्थित महिला स्व सहायता समूह की फैक्ट्री से अज्ञात ने 95 हजार रुपए के सामान पार कर दिए। जय मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष युगेश्वरी साहू ने खल्लारी थाने में शिकायत की है कि साल 2023 में एमके बाहरा में शासन द्वारा संचालित रीपा के अंतर्गत जय मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह में मिक्चर फैक्ट्री और युवा मितान क्लब में ईंट बनाने की मशीन, सखी सहेली समूह में एलएडी बल्ब बनाने की मशीन स्थापित की गई है। 8 जून की रात 9 बजे मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह के संचालक सुरेश साहू, अनुज साहू गुलाब जामुन बनाने के लिए मंथन पाउडर भिगाने मिक्चर फैक्ट्री रीपा गए और ताला लगाकर वापस घर आ गए। 9 जून की सुबह 8 बजे वह, टुमेश्वरी साहू, सुरेश साहू काम करने गए तो फैक्ट्री के दरवाजे में लगा ताला आरी ब्लेड से कटा हुआ था, शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो मिक्चर फैक्ट्री में सामान बनाने की 9 मशीन के मोटर व तेल टिन 9 नग भरा हुआ कमल ब्रांड, मंथन पाउडर 10 किलो, 3 बोरी शक्कर, 5 बोरी बेसन, 5 बोरी चना दाल एवं युवा मितान क्लब द्वारा संचालित ईंट बनाने की मशीन में लगे 1 नग मोटर कुल (कीमती 95 हजार रुपए) गायब थे। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।