युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज

महासमुंद। सरायपाली में युवक के साथ मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को वार्ड नंबर 08 टावरपारा झिलमिला सरायपाली निवासी कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि 11 जून की दोपहर लगभग 3 बजे वह वन विभाग के नर्सरी के पास था, जहां उनके मोहल्ले के अनुराग दास और कार्तिक आदित्य पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।