ट्रैक्टर की चाबी छीनने की कोशिश, चालक से मारपीट

महासमुंद। लाफिन खुर्द में अटल चौक के पास रेत को लेकर मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस को लाफिनखुर्द निवासी धर्मेंद्र साहू ने बताया कि 11 जून को अपने घर के प्लास्टर के लिए उसने सिर्री वाले पीयूष साहू से रेत मंगाई थी। उन्होंने फोन कर बताया कि ट्रैक्टर को तुम्हारे गांव के देवरथ यादव व सूरज यादव ने अटल चौक के पास रोक दिया है और जाने नहीं दे रहे हैं। जब वह अटल चौक पहुंचा तो वहां पर देवरथ यादव और सूरज यादव ट्रैक्टर चालक पीयूष साहू से बहस कर ट्रैक्टर की चाबी छीनने लगे जब पीयूष ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।