बाइक सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक घायल

महासमुंद। नगर के कचहरी चौक के पास एक स्कूटी चालक को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति को चोट आई। पुलिस को किशोर कुमार शुक्ला ने बताया कि घायल नरेन्द्र दुबे से उनकी जान पहचान है, वे 11 जून को कंप्यूटर सेंटर से फोटोकापी कराकर अपनी स्कूटी से वापस घर की ओर जा रहे थे, शाम करीब 7 बजे कचहरी चौक के पास बाइक क्रमांक सीजी 04 क्यूडी 5428 के चालक ने अपनी बाइक को तेजी व लापरवाहीपूर्वक यातायात के प्रवाह के विरूद्ध चलाकर ठोकर मार दिया। जिससे नरेंद्र दुबे के दाहिने पैर में चोट आई है। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 एमओटी, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।