आत्महत्या के प्रयास में झुलसे ग्रामीण की मौत
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरपाली में 11 जून की सुबह पैरावट में आग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश में बुरी तरह झुलसे सोहन साहू की बीती रात मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोहन साहू का जमीन को लेकर पिता व भाई से विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर गाँव की बैठक हुई। लेकिन, विवाद का हल नहीं निकला था। जिससे परेशान होकर वह पैरावट में आग लगाकर कूद गया। लोगों ने आग बुझाकर सोहन को बाहर निकाला और गंभीर रूप से झुलसे सोहन को बागबाहरा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार हेतु रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। लगभग 65 प्रतिशत झुलसे सोहन की बीती रात उपचार के दौरान मेकाहारा में मौत हो गई। मामले में उनकी पत्नी ने उनके द्वारा खुदकुशी किये जाने पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस से इसकी जाँच की मांग की है।