परीक्षा परिणाम से छात्रों में आक्रोश, जल्द सुधार करें रविवि : अभाविप

महासमुंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में करीब एक घंटे नारेबाजी एवं विश्वविद्यालय घेराव के बाद करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप महासमुंद के नगर मंत्री लवेश साहू ने बताया कि 02 जून को बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित हुआ। परिणाम से विद्यार्थियों में आक्रोश है। क्योंकि, विद्यार्थियों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए। अंग्रेजी एवं रसायन में अधिकतम विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम खराब आया है, उनके परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन नि:शुल्क कराई जाए तथा विसंगति पाए जाने पर जल्द से जल्द उसका निवारण करें। जिससे विद्यार्थियो को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में कोई कठिनाई न हो। अन्यथा परिषद पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होगा।