ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत
महासमुंद। ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई। सांकरा पुलिस को उत्तर कुमार पटेल ने बताया कि 10 जून को उसका पुत्र गोपेश पटेल शाम करीब 4 बजे घर से कौशल बंजारा के साथ जाने की बात कहकर निकला था। रात में उन्हें मोबाइल से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 53 रोड चैनडीपा के पास एक हादसा हुआ है। जिस पर शंका के आधार पर वह सीएचसी पिथौरा पहुंचा, जहां उनके पुत्र की लाश रखी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि उसका पुत्र बिना नंबर के ट्रैक्टर में बैठकर जा रहा था। नेशनल हाईवे 53 पर चैनडीपा के पास ट्रैक्टर पलटने से उसके पुत्र को गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।