मारपीट, 9 से ज्यादा के खिलाफ अपराध दर्ज
महासमुंद। पिथौरा के वार्ड नंबर 12 में मारपीट से 6 लोगों को चोटें आई है। रिपोर्ट पर 9 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। वार्ड नंबर 12 निवासी सरिता देवार ने थाने में शिकायत की है कि वार्ड नंबर 05 पिथौरा के समीर देवार, जीते देवार, घुंडुल देवार, आकाश देवार, गोविंद देवार, इंदर देवार, जोहाना उर्फ सुल्ताना, श्रीमती अग्नि देवार, नरसिम्हा देवार ने सोसायटी पिथौरा के संचालक के साथ मारपीट की थी। जिसे लेकर उन्होंने समझाया था कि गांव में रहना है तो लड़ाई, झगड़ा मत करो, तुम लोग के लड़ाई झगड़ा करने से देवार समाज की बदनामी होती है। इसी बात पर 10 जून की सुबह 7 बजे उक्त लोगों ने रिश्तेदार सांकरा बरगढ़ निवासी को साथ लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा, पत्थर, बीयर शीशी से मारपीट की।
उन्होंने बताया कि मारपीट से श्रीमती रौतीन बाई की बांई आंख के पास चोट आई है, वहीं श्रीमती नव्या देवार के पेट, बाला देवार, रानी देवार, माही के सिर में चोट आई तथा उनके बांये हाथ, दाहिने कान के ऊपर चोटें आई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 190, 191(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।