पैरा की आग में झुलसा युवक

महासमुंद। पैरावट में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से झुलस गया। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पटपरपाली निवासी सोहन नेशनल हाइवे-353 किनारे लगी अपने हिस्से की जमीन में नींव खुदाई करने गया था। उनकी पत्नी हीराबाई ने ससुर और जेठ पर आरोप लगाया है कि उनके दिव्यांग पति को बुधवार सुबह जमीन विवाद के चलते घर के पीछे रखे पैरावट में आग लगाकर धकेल दिया। इस घटना में सोहन साहू बुरी तरह झुलस गया। पैरावट में आग धधकते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक गंभीर रुप से झुलस गया था। उसे 108 संजीवनी के माध्यम से आनन-फानन उपचार के लिए बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सोहन साहू 65% तक झुलस गया है। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।