वज्रपात से एक की मौत, एक गंभीर

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी के ग्राम खुसरुपाली में आकाशीय बिजली की चपेट में एक बालक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रुप से झुलस गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया। ग्राम खुसरुपाली निवासी राजेश पारेश्वर (10) व उनके बड़े पिता के बेटे रुपेश पारेश्वर (12) साइकिल से घूमने के लिए खुसरुपाली-भंवरपुर मार्ग पर निकले थे। जहां से वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से राजेश पारेश्वर बुरी तरह झुलस गया। जबकि उसके पीछे साइकिल में आ रहे रुपेश पारेश्वर को हल्का झटका लगा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और वाहन की व्यवस्था कर राजेश पारेश्वर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।