मानसून के पहले गलियों व नालियों की सफाई

महासमुंद। बेलसोंडा सरपंच श्रीमती प्रीति त्रिभुवन धीवर ने मानसून के पहले गांव की गलियों व नालियों की सफाई कराई। उन्होंने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि नालियों में न कचरा फेंके। ग्राम विकास व स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दे।