खरोरा में शहीद आकाश राव को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित
महासमुंद। खरोरा स्थित शहीद स्मारक में सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि सभा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि एएसपी आकाश राव एक साहसी, निष्ठावान और कर्तव्यपरायण पुलिस अधिकारी थे। उनकी वीरता और ईमानदारी के लिए उन्हें कई गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका था। उनकी शहादत राष्ट्र और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सभा में उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिकारी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, परिषद के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर, पूर्व सैनिक प्रदीप चंद्राकर (सीनियर), आरपी साहू, नारायण चंद्राकर, नंदकिशोर सिन्हा, प्रदीप चंद्राकर (जूनियर), मायाराम साहू, सहदेव ध्रुव, अंजना चंद्राकर, केशरी साहू, आकांक्षा पांडे, मितानिन कौशल्या चंद्राकर, संवेदना समूह खरोरा के सदस्य मुकेश चंद्राकर, अंजू चंद्राकर, भूषण चंद्राकर, रामेश्वरी चंद्राकर, जया चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, दामिनी चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर आदि मौजूद रहे।