भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं शंका समाधान 16 तक

महासमुंद। ग्राम कौंदकेरा के रामनगर आजाद चौक, कोलिहाटांड़ में स्व.आजूराम साहू व स्व. श्रीमती रामकुंवर साहू की स्मृति में 10 से 16 जून तक भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं शंका समाधान आयोजित है। रजनीश महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक भागवत कथा श्रवण कराया जा रहा है। कथा पश्चात श्रद्धालुओं के शंका समाधान 6 बजे से किया जाता है। कथा श्रवण करने प्रतिदिन आस-पास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं।