कांग्रेसियों ने किया बीईओ कार्यालय के घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आरोप, गणित के शिक्षकों से विज्ञान की पढ़ाई और अंग्रेजी के शिक्षकों से संस्कृत व हिंदी की पढ़ाई करवा रहीं है भाजपा सरकार
महासमुंद। भाजपा सरकार द्वारा शालाओं व शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के घेराव किया। बीईओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को करीब 1 बजे कांग्रेस भवन से रैली निकाल कर बृजराज पाठ शाल में स्थित महासमुंद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा थोपे गए युक्तियुक्त कारण रोजगार विरोधी, शिक्षा विरोधी कदम है इससे प्रदेश में 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे। और 10463 स्कूल बंद कर दिए गए हैं नए सेटअप के नाम से शासकीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर आंदोलन प्रभारी व खल्लारी विधानसभा द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद के आतिथ्य में जिला अध्यक्ष डॉक्टर. रश्मि चंद्राकर की नेतृत्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम समस्त कांग्रेसियों ने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
द्वारीकाधीश यादव ने कहा की छत्तीसगढ़ कि शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का षड्यंत्र भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा किया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों से बच्चों की पढ़ाई नहीं करवा कर छात्रों को कमजोर करने की नीति अपनाई जा रही है। गणित के शिक्षकों से विज्ञान की पढ़ाई और अंग्रेजी के शिक्षकों से संस्कृत व हिंदी की पढ़ाई करवाने का षड्यंत्र ताकि बच्चों के पालकों का शासकीय स्कूल से मोह भंग होकर अपने बच्चों को महंगे बीजेपी के कारोबारी के स्कूल में भर्ती करें और यह व्यापारी स्कूल के संचालक पालकों से मनमानी धन लूट सके और जिन गरीब पालकों के पास धन नहीं है वह अपने बच्चों की शिक्षा बंद करवाने पर मजबूर हो जाए। वैसे भी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता यह नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़ाई करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़े। इस मौके पर विधायक श्रीमती चातुरी नंद ने कहा कि बीजेपी की यह जो सरकार है यह चाहती कि देश के भविष्य ये बच्चे अनपढ़ रहे और शराब के नशे में डूब कर आसामाजिक कार्यों में लिप्त रहे। गरीब का बच्चा जब शिक्षित नहीं होगा तो अपना भविष्य कहा से बनाएगी आमिर के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की टीम के साथ पढ़ाई करेगी।जबकि शासकीय स्कूल में कोई भी विषय के टीचर से कोई भी विषय की पढ़ाई करवा दे कोई फर्क नहीं पड़ता इस नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को जिन नागरिकों ने नेताओं को वोट देकर सत्ता सौंपी है आज उन्हीं नागरिकों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था को बर्बाद करने पर आतुर है। आज सत्ता के नशे में शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा हुआ है। भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ के छात्र शासकीय स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई आरंभ की थी उस व्यवस्था को भाजपा सरकार ध्वस्त करने में लगी है जिससे राज्य के भविष्य इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाए। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढ़ेलू निषाद ग्रामीण अध्यक्ष, खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, रवि निषाद अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष,करण दीवान अध्यक्ष,संतोष पटेल अध्यक्ष, पूर्व प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित ध्रुव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन चंद्राकर,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोजकांत साहू,प्रवीण चंद्राकर,हीरा बंजारे पूर्व मंडी अध्यक्ष,गणेश कुमार शर्मा,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवेश साहू,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला महामंत्री,गौरव चंद्राकर जिला महामंत्री,सूरज नायक पार्षद,हर्षित चंद्राकर,मुस्ताक खान पार्षद,मिंदर चावला,मोक्ष कुमार प्रधान जिला पंचायत सदस्य,अमर अरुण चंद्राकर, अक्षय साकरकर,निर्मल जैन,सुश्री दुर्गा सागर महिला जिला अध्यक्ष,सुश्री सृष्टि ध्रुव सभापति जनपद, बसंता ठाकुर,अन्नू चंद्राकर पूर्व सरपंच ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर भूमिका ध्रुव, कातिका पैकरा सचिव शहर कांग्रेस,जयश्री दास,ईशा टंडन,सविता गोस्वामी,बबलू महानंद,मनोहर ठाकुर,फिरोज मेमन,राजेश सिन्हा,राजेश सोनी,नितेंद्र बैनर्जी सेवादल,हरिशंकर यादव,मोती साहू,पंकज बीसी,देवेंद्र चंद्राकर सरपंच,रवि साहू,अनुराग चंद्राकर,आकाश निषाद, टोमन सिंह कागजी, संतोष धीवर,बसंत चंद्राकर,युवराज साहू,भानु सोनी उपस्थित रहे।