सड़क चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा रहे हरे-भरे पेड़: डॉ. रश्मि

महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि कुछ दिन पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस पर एक ओर जगह-जगह पौधरोपण किए जा रहे थे, एक पौधों के साथ दर्जनों लोग सेल्फी और फोटो भी खींच रहे थे और कह रहे थे एक पेड़ मां के नाम। इस बीच महासमुंद जिले में तुमगांव से महासमुंद तक सड़क चौड़ीकरण में सालों पुराने हरे-भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। शहर में सड़क किनारे लगे पेड़ न केवल हरियाली के लिए जरूरी थे, बल्कि गर्मी के दिनों में ये पेड़ राहगीरों के लिए दो पल आराम देने का भी काम करते थे। यदि पेड़ों को हटाना ही एकमात्र विकल्प था तो इन पेड़ों की अन्यत्र शिफ्टिंग की प्रक्रिया की जा सकती थी। उन्होने कहा कि पेड़ों को शिफ्टिंग करने भाजपा सरकार को पहल करनी चाहिए।