विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग

तीन चरणों में होगा प्रवेश प्रक्रिया
उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कास्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, इंटीनिरयर, डेकोरेशन, माडर्न ऑफिस, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग तीन चरणों में होगा। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट  www.cgdteraipur.cgstate.gov.in    एवं  https://cgdte.admissions.nic.in   पर अवलोकन कर सकते हैं। प्रथम चरण में ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रवेश प्रक्रिया 11 से 15 जून तक पंजीयन, मेरिट सूची जारी 17 जून, दावा आपत्ति 18 जून, आबंटन एवं रिजल्ट 20 जून तथा प्रवेश प्रक्रिया 21 से 24 जून तक किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 26 से 29 जून तक पंजीयन, 01 जुलाई को मेरिट सूची जारी, दावा-आपत्ति 02 जुलाई, आबंटन 04 जुलाई तथा प्रवेश 05 से 08 जुलाई एवं तृतीय चरण में 10 से 13 जुलाई को पंजीयन, 15 जुलाई को मेरिट सूची जारी, दावा-आपत्ति 16 जुलाई, आबंटन एवं रिजल्ट 18 जुलाई और 19 से 22 जुलाई तक प्रवेश हेतु तिथि निर्धारत की गई है।