अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान का संचालन समस्त जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान के बैनर के साथ जनसामान्य की सहभागिता से रैली का आयोजन किया जाए। साथ ही महाविद्यालय, विद्यालयों में नशामुक्त पर केन्द्रित चित्रकला, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने कहा गया है। अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक विभिन्न माध्यमों से नशापान के दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार, निवारक, शिक्षा तथा नशामुक्ति पर केन्द्रित सेमीनार, गोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। इसके अलावा मैराथन या ड्रग्स के खिलाफ दौड़, ड्रगमुक्त खेल टूर्नामेंट (जैसे, वॉलीबॉल, फुटबॉल) योग और फिटनेस कैंप, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, नशा विरोधी संदेशों के लिए भित्तिचित्र दीवार, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यशालाएं के साथ सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। नशा तथा एड्स प्रभावी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के साथ आयोजन स्थल से ही एनएमबीए मोबाइल एप पर आयोजित कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स, वीडियोग्राफ्स समाज कल्याण विभाग कांकेर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।