पूर्व पत्नी को जान से मारने की धमकी

महासमुंद। जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। ग्राम छिबर्रा निवासी खिलेश्वरी रात्रे (27) ने पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका विवाह वर्ष 2016 में फिरगी निवासी नंदलाल अजगले से सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद उनके साथ लगातार मारपीट, गाली-गलौज एवं मानसिक प्रताड़ना की जाती रही, जिससे तंग आकर उसने वैधानिक प्रक्रिया के तहत 23 मार्च 2021 को उक्त व्यक्ति से विधिवत तलाक ले लिया। तलाक के पश्चात भी 7 जून की दोपहर लगभग 1 बजे नंदलाल अन्य दो व्यक्ति के साथ कार क्र. सीजी 22 ए 8758 से उनके घर आया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में महिला की रिपोर्ट पर आरोपी नंदलाल के खिलाफ धारा 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।