आदिवासी समाज के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला
महासमुंद। आदिवासी सामाजिक मामले का निराकरण करने गए एक पदाधिकारी के साथ मारपीट हो गई। पिथौरा पुलिस को ग्राम अरंड निवासी शिवचरण ध्रुव ने बताया वह 7 जून को सामाजिक निराकरण के लिए लाखन ध्रुव के घर सामाजिक पदाधिकारी होने के नाते गया था। उसी बीच भागवत ध्रुव ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फावड़े से उस पर जानलेवा हमला किया। बीच बचाव से हाथों व कलाई में गंभीर चोटें आई है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।