सरपंच पर सरकारी राशि गबन की पुष्टि, ग्रामीणों ने की वसूली मांग
महासमुंद। बसना जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरडीह में पूर्व सरपंच संजय भोई पर 5 लाख 18 हजार 575 रुपये सरकारी राशि गबन की पुष्टि होने के बावजूद जांच बंद कर दी गई, आरोपी पंच पद के लिए चुनाव लड़कर निर्वाचित भी हो गया। इस मामले से प्रशासन की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर सवाल खड़े उठने लगा है। ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत पर तत्कालीन सीईओ जनपद पंचायत बसना आरके वर्मा ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। उप अभियंता केआर खुराना, आंतरिक लेखा अधिकारी जयलाल साव व संतलाल साहू की इस समिति की जांच में 5 लाख 18 हजार 575 रुपये का गबन प्रमाणित हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सरायपाली ने संजय भोई को छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम की धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया। भोई ने उक्त आदेश को कलेक्टर न्यायालय महासमुंद में चुनौती दी, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर प्रभात मलिक ने अपील को खारिज करते हुए गबन की राशि को वसूली योग्य बताया। ग्रामीणों ने शासन से पुन: जांच कराने व राशि वसूल करने की भी मांग की है।