पिस्टल जमा करने के दौरान थाने में चली गोली, कांग्रेस नेता अंकित गिरफ्तार

महासमुंद। कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा द्वारा थाने में पिस्टल जमा करने के दौरान उनके हाथ से अचानक गोली चल गयी और फर्श पर जा लगी। अचानक इस घटना से बागबाहरा थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में अंकित बागबाहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत अपराध दर्ज कर पिस्टल जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक अंकित बागबाहरा के पिस्टल का लाइसेंस अवधि मार्च 2025 में समाप्त हो गई थी। लिहाजा, पुलिस ने नोटिस देकर उन्हें नवीनीकरण का दस्तावेज प्रस्तुत करने या नवीनीकरण होने तक पिस्टल थाने में जमा कराने कहा था। अंकित शनिवार दोपहर बागबाहरा थाने में अपनी पिस्टल जमा कराने गया था। वहां मुंशी के समक्ष पिस्टल जमा करने की प्रक्रिया के दौरान गोली चल गई। तेज आवाज के साथ पिस्टल से निकली गोली फर्श पर जा लगी।