घर में घुसकर चोरी, युवक पकड़ाया
महासमुंद। खपरैल की छत तोड़कर चोरी करने की नीयत से घर में घुसे एक युवक पकड़ा गया है। पिथौरा पुुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। डूमरपाली कलमीडीपा निवासी शशिकला राणा ने पुलिस को बताया कि 5 जून की रात करीब 1.30 बजे के बीच रोशन यादव उसके घर के खपरैल की छत को तोड़कर चोरी की नीयत से घर में घुसा था, आहट सुनकर वह जाग गई। बाद वह उसे देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर उन्होंने उसे पकड़ कर बेटे और बहू को आवाज लगाई। लेकिन उनके दरवाजे को रोशन ने बाहर से बंद कर दिया था जिससे वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। सुबह मोहल्ले के लोगों को घटना के संबंध में जानकारी और आरोपी रोशन यादव को बुलाकर पूछताछ करने पर उसने घर में चोरी करने की नीयत से घुसना कबूल किया। पिथौरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 62 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।