बस से गांजा ले जाते तीन तस्कर पकड़ाया
कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
3 सूटकेस से 30 किलो गांजा बरामद
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के टेमरी चेक पोस्ट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोमाखान पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को ओड़िशा से रायपुर जा रही एक यात्री बस से गांजा की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 सूटकेस में 30 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं उनके एक साथी को दूसरी बस का इंतजार करते बस स्टैंड में पकड़ा गया। पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम टेमरी नाका में ओड़िशा से आने वाली सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने ओड़िशा से आ रही यात्री बस की जांच में सफर कर रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम-पता ग्राम आस्क जिला गंजाम ओड़िशा निवासी चितरंजन सवाई (34), रंजन प्रधान (21) एवं ग्राम बबनपुर जिला गंजाम ओड़िशा निवासी कान्हा नायक (26) बताया। टीम ने संदिग्धों के पास रखे सूटकेस की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 3 सूटकेस में कुल 30 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि निरंजन सवाई ने उन्हें गांजा देकर रायपुर बस स्टैंड तक ले जाने कहा था, जो दूसरे बस से वहां पहुंचकर ग्राहक तलाश कर वहां गांजा की बिक्री करता। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर खारियार रोड में बस का इंतजार करते आरोपी निरंजन सवाई को भी पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से 3 सूटकेस में 14 एवं 8-8 किलो कुल 30 किलो गांजा जिसकी कीमती 4.50 लाख रुपये एवं 4 मोबाइल जब्त कर आरोपियों को 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड में भेजा गया।