पिता का शव लेने से बेटों ने किया इंकार

समिति ने किया अंतिम संस्कार
महासमुंद। शहर के मुक्तिधाम सेवा समिति ने शनिवार को एक वृद्ध का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार 2 जून को महासमुंद जिला चिकित्सालय में उक्त वृद्ध की इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और इलाज दौरान 4 जून को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पतासाजी के उपरांत परिजनों से संपर्क किया लेकिन उनके बेटों ने शव लेने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव को मुक्तिधाम सेवा समिति के सुपुर्द किया। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू चंद्राकर, डॉ जे शुक्ला, ओमप्रकाश औसर, फगुआ पटेल, संजय साहू, डॉ एजाज हसन नकवी, मनोज पटेल, गुमानचंद शामिल रहे।