आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया गया गया दाई-बबा हेल्थ मेला दिवस

दाई-बबा हेल्थ मेला में हजारों लोगों का किया स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयों का वितरण
गरियाबंद 06 जून 2025/जनसामन्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा वयोवृद्धजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने केे लिए जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले हेल्थ मेला अंतर्गत बुधवार 04 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल के निर्देशन तथा डीएचओ सह जिला नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगडे व जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) गनपत कुमार नायक के नेतृत्व में ‘‘दाई-बबा‘‘ दिवस के लिए निर्धारित थीम- हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर पर मनाते हुए समुदाय स्तर में वयोवृद्धजनों के सम्मान व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (महिला एवं पुरूष), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरूष) तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों के द्वारा परिवाजनों एवं बच्चों को अपने बुजुर्ग दादा-दादी, नाना-नानी को उक्त स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य जांच हेतु अवश्य लाने हेतु प्रेरित करते हुए ‘‘दाई-बबा‘‘ दिवस के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। दाई-बबा दिवस पर जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वयोवृद्धजनों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर बुजुर्ग स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियों का अयोजन करते हुए 3 हजार 632 का मधुमेह जांच, 3 हजार 728 का उच्च रक्तचाप जांच, 1 हजार 337 का मोतियाबिंद जांच, 2 हजार 466 का मुख स्वास्थ्य जांच, 1 हजार 266 का नाक-कान-गला की जांच, 2 हजार 91 का मानसिक स्वास्थ्य जांच, 2 हजार 283 बुजुर्गो को येलो कार्ड वितरण किया गया तथा 39 बुजुर्गो का वयोवंदन कार्ड निर्माण व केवायसी किया गया।