राज्यपाल के गोद ग्राम मड़वाडीह में दाई-बबा दिवस मनाया गया
गरियाबंद 06 जून 2025/वयोवृद्धजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं समुदाय स्तर में वयोवृद्धजनों के सम्मान व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से माननीय राज्यपाल के गोद ग्राम मड़वाडीह (बिजली) में ‘‘हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर‘‘ थीम पर दाई-बबा दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। दाई-बबा दिवस पर राजिम विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप द्वारा वयोवृद्धजनों को स्टीक, हियरींग एड् तथा वयोवंदन, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया डॉ. गार्गी यदु पाल एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
