एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद पौधरोपण

कलेक्टर ने वृहद ने पौधरोपण होने पर जिलेवासियों का जताया आभार
गरियाबंद 06 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से राज्य में एक पेड़ मां के नाम 2.0 महाभियान की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत गरियाबंद जिले में भी विविध कार्यक्रम आयोजित कर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किए गये। कलेक्टर बी. एस. उईके ने जिलेवासियों से इस महाभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया था। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने आसपास पौधा लगाने की अपील किया था। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा था कि नागरिकगण स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, निजी संस्थानों सहित अपने घरों में वृक्षारोपण करें। साथ ही उनके संरक्षण एवं देखभाल में भी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए पौधों का आवश्यक जियो टैग भी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर उइके ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधे लगाकर उनका देखभाल अपने बच्चों की तरह करने कि अपील किया था। उन्होंने कहा है कि प्रकृति से ही देश की प्रगति जुड़ी हुई है, ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता है कि हम भी पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन एवं सुरक्षा में अपना योगदान दें। उनके अपील पर जिले के अधिकांश लोगों ने स्वफूर्त होकर 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आने वाले पीढ़ियों को एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के पौध रोपण किया। इस पर कलेक्टर ने जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया है।