निगम अध्यक्ष ने इमलीभाठा में किया चावल उत्सव का शुभारंभ

महासमुंद। राज्य सरकार द्वारा बारिश के मौसम में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बारिश के पहले जून, जुलाई एवं अगस्त सहित तीन माह का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्थानीय इमलीभाठा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मुख्य अतिथि बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर (कैबिनेट मंत्री दर्जा छग शासन) की उपस्थिति में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को तीन माह का एकमुश्त चावल वितरण शुरू किया गया। बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्डधारी हितग्राहियों को चावल प्रदान करते मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि एकमुश्त चावल मिलने से राशन कार्ड में मिल रहे चावल के भरोसे जीवन यापन कर रहे कई राशन कार्डधारी गरीब महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लकीरें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। शासन की इस योजना से गरीबों के चिंता का समाधान हुआ है। उन्होंने सेल्समैन को समय पर दुकान खोलने तथा तय मात्रा में राशन वितरण पारदर्शी पूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल के साथ शक्कर भी एकमुश्त मिलना है, सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि सरकार गरीब वर्ग के लोगों की चिंता कर रही है, सुशासन की सरकार में योजनाओं का अग्रिम लाभ हितग्राहियों को मिलने से जनता खुशहाल हो रही है। चावल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से वार्ड-3 पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, वार्ड नंबर 10 से माखन पटेल एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।