घर के छज्जे बाहर निकालने को लेकर भाई के साथ मारपीट

महासमुंद। मकान के छज्जे को लेकर भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पटेवा थाने में कमार डेरा ग्राम जोरातराई निवासी संतराम धीवर ने शिकायत की है कि 2 जून को उनके भाई भूषण धीवर ने उनके घर का छज्जा बिना पूछे तोड़ दिया। शाम करीब 7 बजे जब उसने इसे लेकर पूछताछ की तो आरोपी भूषण धीवर, नारायण धीवर, हीरासिंग धीवर ने हमारे घर की ओर छज्जा क्यों निकाले हो कहते हुए गाली-गलौज कर और डंडे से मारपीट कर दी। मामले में पटेवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।