शिवसेना की जिला स्तरीय बैठक आज
महासमुंद। महासमुंद में 6 जून को शिवसेना की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 17 जून को शिवसेना राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल के रायपुर आगमन की तैयारियां, संगठन विस्तार, आगामी दिनों में पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंग ठाकुर, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, दिनेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष अजय बंजारे, जिले के सभी व गरियाबंद जिला के सभी पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित रहेंगे।