विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

सूरजपुर । श्री गोविन्द नारायण जांगडे, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण के साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दतिमा में आयोजित कार्यकम में सुश्री डॉली ध्रुव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, श्री अजय लकड़ा, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2, श्री विवेक कुमार टंडन, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2, श्रीमती स्वर्णा डाहिरे, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2, उद्यान विभाग एवं चौकी करंजी के थाना प्रभारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उन्होंने आज न सिर्फ वृक्षारोपण कर पर्यावरण के बदलते परिस्थितियों व उसके कारण होने वाले समस्याओं के बारे में विस्तार से स्थानीय लोगों को जागरूक किया, बल्कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी से भी अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता का लाभ देश का आम नागरिक कैसे प्राप्त कर सकते है उसकी विस्तार से बताते हुए पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित टोल फ्री नं. 181 एवं 1091 सखी वन स्टाफ सेन्टर की सेवाएं, बाल विवाह, सायबर अपराध, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, विधिक सेवा प्राप्त करने हेतु संचालित टोल फ्री नं. 15100 की सेवाएं एवं आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी देते हुए लोक अदालत के आयोजन होने वाले लाभों से उपस्थित आमजनों को अवगत कराया। वहीं ग्राम पंचायत रूनियाडीह, ग्राम रामानुजनगर, ग्राम उमेश्वरपुर, ग्राम टमकी, ग्राम चंदौरा में पीएलव्ही नितेश कुमार साहू, अक्ष्यवर लाल गुप्ता, बृजवासी सिंह, रोहित कुमार राजवाड़े एवं कु. कान्ति सिंह द्वारा उक्त ग्रामों में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु जागरूक किया गया।