शिसंके में दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित

महासमुंद। छग माशिमं 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उपासना यादव 93 प्रतिशत, करूणा जोशी 92.8, कमलेश कुमार यादव 88 तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या में से 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। शिशु संस्कार केन्द्र के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पारस चोपड़ा, सचिव शरद मालू, प्रबंधक मनोहर महांती, शाला के प्राचार्य अवनीश वानी, प्रधानाचार्य नैना श्रीवास्तव, सहप्रधानाचार्य भावना गांधी व शाला परिवार के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।