बोर खनन से बेलसोंड़ा में पेयजल संकट से मिलेगी राहत

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा में बोर खनन होने के बाद ग्रामवासियों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में पानी की समस्या न हो, इसके लिए विधायक से मुलाकात कर गांव में बोर खनन कराने की मांग की थी। मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक सिन्हा ने अनुशंसा करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव को स्वीकृति के लिए पत्र लिखा। स्वीकृति के बाद साहू समाज भवन के पास बोर खनन कराया गया है। अब भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस पर जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, सरपंच प्रीति त्रिभुवन धीवर, उपसरपंच कुणाल चंद्राकर ,पंचों व ग्रामवासियों ने विधायक के प्रति आभार जताया है। कुछ दिनों पहले विधायक ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कोडार बांध से गांवों में निस्तारी के लिए पानी देने निर्देशित किया था। जिसके बाद गांव के चारों तालाबों को नहर के माध्यम से भरा गया है, इससे निस्तारी की समस्या भी नहीं होगी।