कुलेश्वरी चंद्राकर को सेवानिवृत्ति पर शाला विकास समिति ने दी विदाई

महासमुंद। गुडरूपारा प्राथमिक शाला एवं संकुल परिवार की ओर से सहायक शिक्षक श्रीमती कुलेश्वरी चंद्राकर को सेवानिवृत्ति के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। श्रीमती कुलेश्वरी चंद्राकर वर्ष 1987 से सतत सेवा में रही और उन्होंने बृजराज इमलीभाठा, नयापारा दलदली रोड एवं गुडरूपारा जैसे विभिन्न शालाओं में अपने शिक्षकीय सेवाएं प्रदान की। वह अपने संपूर्ण सेवा काल में मृदु भाषी भावनाओं से परिपूर्ण ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ शिक्षिका के रूप में जानी जाती रही है। इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष यतीन्द्र राव ने शिक्षिका चन्द्राकर का भगवत गीता प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही समस्त शाला एवं संकुल परिवार ने श्रीमती चंद्राकर के उज्जवल एवं स्वस्थ्य भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विदाई समारोह में विशेष रूप से बीआरसी जागेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि यतेंद्र राव, सीएससी सुरेंद्र चंद्राकर, प्रधान पाठक, धारिता चंद्राकर, सुनीता भवालकर, कामिनी चंद्राकर, गोमती साहू, चंद्रकांत चंद्राकर, रामेश्वर साहू, लक्ष्मी लालब्रमहे, दिलेश्वर साहू, ऋतु यादव, सहायक शिक्षक धनेश्वरी मानिकपुरी, धनेश्वरी यादव, शांति वैष्णव आदि पालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेश साहू ने की।