लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने गम्भीर बनें अधिकारी, कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 मार्च 2025। जिले में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में की। पिछले कुछ वर्षों से कतिपय लंबित एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि बार-बार समीक्षा करने के उपरांत भी निर्माण कार्यों में समुचित प्रगति नहीं आई है, जो अत्यंत खेदजनक है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि सभी अपूर्ण एवं लंबित कार्यों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से गम्भीरतापूर्वक करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, खाद्य, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारी तेजी लाएं। साथ ही शासन की मंशानुरूप माओवाद प्रभावित क्षेत्र के चयनित ग्रामों के ग्रामीणों को लाभान्वित करें। इसी तरह आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिए। बताया गया कि पीडीएस के 103 स्वीकृत में 26 कार्य अपूर्ण है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु किश्त की राशि नियमानुसार जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी को दिए। सीईओ श्री मंडावी ने बताया कि योजनांतर्गत जिले में 38043 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध 26688 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं तथा निर्माण स्तर के आधार पर हितग्राहियों को किश्तों में राशि जारी की जा रही है। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ की सतत बैठक लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियों को दायरे में शामिल करने के उद्देश्य से ‘आवास प्लस’ के तहत सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 3177 हितग्राहियों का सर्वे पूर्ण हो चुका है तथा 733 का ऑनलाइन के माध्यम से (सेल्फ सर्वे) किया जा चुका है।
बैठक में कलेक्टर ने इसके अलावा सामाजिक अंकेक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पीएम जनमन, डीएमएफ एवं जिला निर्माण समिति के अधीन स्वीकृत कार्यों की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेड ऑक्यूपेंसी, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण अभियान, आयुष्मान भारत, आयुष्मान वय वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएमश्री स्कूल योजना सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं को क्रियान्वित करने और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने विभागवार एवं अनुभागवार लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पीएम एवं सीएम पोर्टल व पीजीएन की साइट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तत्काल निराकृत करने, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों तथा कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं अनुविभागीय अधिकारीगण और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
कलेक्टर ने क्षय नियंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
समय-सीमा बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने क्षय उन्मूलन दिवस के अवसर पर क्षय नियंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टोरेट परिसर से रवाना किया। इसके पहले उन्होंने क्षय उन्मूलन एवं नियंत्रण कार्यक्रम में सहभागी बनने व भूमिका सुनिश्चित करने की शपथ सभी अधिकारियों को टीएल मीटिंग के दौरान दिलाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।