उत्कर्ष योजनांतर्गत प्रवेश परीक्षा की तिथि संशोधित, अब 30 मार्च को होगी

उत्तर बस्तर कांकेर, 21 मार्च 2025/ पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पूर्व में निर्धारित चयन परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 30 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त प्रवेश चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र संबंधित जानकारी मण्डल संयोजक अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र की जानकारी पृथक से दी जाएगी।