पीएम इंटर्नशिप योजना 2.0, पंजीयन के लिए 26-27 को शिविर

महासमुंद, 21 मार्च 2025/ केन्द्र शासन की पीएम इंटर्नशिप योजना 2.0 अंतर्गत राज्य में 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाने के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद द्वारा 26 और 27 मार्च 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक बरोंडाबाजार महासमुंद में सुबह 11ः00 बजे से शाम 05ः00 तक पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना में 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक आवेदक पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क कर सकते हैं।