बीजों को संरक्षित करने कार्यशाला का आयोजन

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
उत्तर बस्तर कांकेर 21 मार्च 2025/ पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कांकेर सहित बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली एवं बेमेतरा जिले के कृषक एवं वैज्ञानिकगण तथा कृषि विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में राज्य नोडल अधिकारी पौधा किस्म और कृषक अधिकार डॉ दीपक शर्मा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कोमरा, अधिष्ठता कृषि महाविद्यालय कांकेर डॉ नितीन रस्तोगी उपस्थित थे। डॉ बीरबल साहू वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर ने कृषकों को पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण की संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात् डॉ दीपक शर्मा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कृषकों को उनके देशी किस्मों के संरक्षण, उनके लाभ, महत्व एवं आवेदन की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही छत्तीसगढ़ में अब तक किसानों के पंजीकृत पौध किस्मों तथा प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी बताए। कांकेर, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली एवं बेमेतरा के कृषकों द्वारा संरक्षित विशिष्ट किस्मों के अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जियों एवं फल, पौधे की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय किस्मों के संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषक शिवकुमार चंद्रवंशी जिला कबीरधाम, किशोर राजपूत जिला बेमेतरा एवं निर्मला भास्कर जिला कांकेर को सम्मानित किया गया।