कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर भ्रमण कर विकास कार्यों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सब्जी मार्केट मे विक्रेताओं क़ो चबूतरे मे ही बेचनी होगी सब्जी,दिये गए कड़े निर्देश
बलौदाबाजार, 21 मार्च 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी एवं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने गुरुवार शाम बलौदाबाजार नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान नगर की सफाई- सफाई, सौंदर्यीकरण सहित विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर स्थित डेली सब्जी मार्केट का दौरा कर व्यवस्थित संचालन हेतु आवंटित चबूतरे मे ही सब्जी बेचने विक्रेताओं क़ो समझाईश देने के साथ यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई सब्जी विक्रेता चबूतरे मे सब्जी नहीं बेचता है तो चबूतरा किसी अन्य सब्जी विक्रेता क़ो आवंटित कर दिया जाएगा। मार्केट एरिया मे सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सड़क किनारे सब्जी बेचने एवं दुकान का सामान सड़क मे रखने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये गए।
उन्होंने गार्डन चौक पर 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अटल परिसर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उक्त स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी है। गार्डन चौक शहर के हृदय स्थल पर है एवं चौक में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चौक का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है इसलिए पूर्व से बना हुआ प्रवेश द्वार को मंदिर समिति से चर्चा कर सहमति उपरांत हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।साथ ही चौक में घड़ी स्थापित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात् चिन्ना स्वामी तालाब का निरीक्षण के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। रामसागर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, बच्चों के खेलने के लिए झूला एवं ओपन जिम, बोटिंग की सुविधा, चौपाटी का विस्तार तथा तालाब से लगे अरविंद उद्यान में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने निर्देशित किये। मुरुम तालाब, देवराहा तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु ग्राम लिमाही में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित कर दिया गया है। मुरूम तालाब के पास निर्मित चौपाटी के समीप आबंटित दुकानों को शुरू नहीं करने पर सम्बंधित क़ो नोटिस जारी करने तथा खाली जगह पर अन्य शहरों की तर्ज पर बेहतर चौपाटी विकसित करने के निर्देश दिये गये। मुरूम तालाब में लंबे समय तक पानी ठराव के लिए विषेशज्ञों से संपर्क कर आवशयक परामर्श लेने के निर्देश दिये गये। देवराहा तालाब के पास यातायात विभाग की मांग अनुसार ऑटो स्टैण्ड निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन करने निर्देशित किया गया । शासन के निर्देशानुसार शहर के व्यवस्थित विकास हेतु आगामी 5 वर्षो के लिए मास्टर प्लान तैयार करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस प्लान में सभी वार्डो को सम्मिलित कर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से तैयार करने निर्देशित किया गया। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत जिले के सभी निकायों को बेहतर रैंक लाने निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। नगर के मुख्य सड़क के डिवाइडर की मरम्मत, रंगाई -पोताई कराने तथा सड़क किनारे की घास एवं झाड़ियों की साफ-सफाई के भी निर्देश दिये गए। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र महाले एवं स्थानीय पार्षदगण सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।