उत्कर्ष योजना के तहत चयन परीक्षा अब 30 को
बिलासपुर, 17 मार्च 2025/पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2025 को दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक किया गया है। योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाता है।